अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को किया गिरफ्तार; जानें क्या हैं गंभीर आरोप
अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को किया गिरफ्तार; जानें क्या हैं गंभीर आरोप | न्यूयॉर्क/काराकस: अंतरराष्ट्रीय राजनीति में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अमेरिकी विशेष बलों (Special Forces) ने एक गुप्त सैन्य अभियान 'ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व' (Operation Absolute Resolve) के तहत वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोर्स को काराकस से गिरफ्तार कर लिया। मादुरो को अब न्यूयॉर्क की एक जेल में रखा गया है, जहाँ उन पर कानूनी कार्यवाही शुरू हो चुकी है। गिरफ्तारी का मुख्य कारण: नारको-टेररिज्म (नशीली दवाओं का आतंकवाद) अमेरिका के न्याय विभाग (Department of Justice) ने मादुरो पर कई दशक पुराने और बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। गिरफ्तारी के मुख्य कारण निम्नलिखित हैं: नारको-टेररिज्म और ड्रग तस्करी: अमेरिका का आरोप है कि मादुरो 'कार्टेल ऑफ द संस' (Cartel of the Suns) नामक एक ड्रग तस्करी संगठन के प्रमुख हैं। आरोप है कि उन्होंने कोलंबियाई विद्रोही समूह FARC के साथ मिलकर अमेरिका में भारी मात्रा में कोकीन भेजने की साजिश रची। हथियारों का अवैध उपयोग: उन पर अमे...