इटावा में आकार ले रहा 'मिनी केदारनाथ': अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट बना चर्चा का विषय |
इटावा में आकार ले रहा 'मिनी केदारनाथ': अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट बना चर्चा का विषय, जानें क्या है खास इटावा/सैफई: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों अपने एक भव्य प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। उनके गृह जनपद इटावा के सैफई पार्क के सामने भगवान शिव का एक विशाल मंदिर बन रहा है, जिसे इसकी बनावट और भव्यता के कारण 'मिनी केदारनाथ' कहा जा रहा है। केदारनाथ धाम की तर्ज पर निर्माण इस मंदिर का आधिकारिक नाम 'केदारेश्वर महादेव मंदिर' रखा गया है। मंदिर का डिजाइन काफी हद तक उत्तराखंड के केदारनाथ धाम से प्रेरित है। करीब 11 एकड़ से अधिक भूमि पर बन रहे इस मंदिर में सफेद पत्थरों का उपयोग किया जा रहा है, जिन पर बेहद बारीक नक्काशी की गई है। इस मंदिर का निर्माण अखिलेश यादव की अध्यक्षता वाला एक ट्रस्ट करवा रहा है। लेख की मुख्य विशेषताएं: नेपाल से आई देवशिला: मंदिर में स्थापित करने के लिए नेपाल की गंडकी नदी (पोखरा) से विशेष 'शालिग्राम शिला' लाई गई है। यह वही शिला है जिसका पूजन अखिलेश यादव ने सपरिवार किया था। प्राचीन...