भारी बर्फबारी में फंसे 2900 यात्रियों के लिए 'मसीहा' बनी भारतीय रेलवे; कटड़ा-श्रीनगर के बीच चलाया 'रेस्क्यू' ऑपरेशन
भारी बर्फबारी में फंसे 2900 यात्रियों के लिए 'मसीहा' बनी भारतीय रेलवे; कटड़ा-श्रीनगर के बीच चलाया 'रेस्क्यू' ऑपरेशन श्रीनगर/जम्मू: जम्मू-कश्मीर में कुदरत के सफेद सितम (भारी बर्फबारी) के बीच जहाँ सड़क और हवाई रास्ते पूरी तरह ठप हो गए, वहीं भारतीय रेलवे ने हजारों पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए 'लाइफलाइन' का काम किया है। पिछले 48 घंटों में उत्तरी रेलवे (Northern Railway) ने एक विशेष रेस्क्यू अभियान चलाकर 2,900 से अधिक फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुँचाया। जब रास्ते हुए बंद, तब पटरियों ने दिया साथ जनवरी के अंतिम सप्ताह में कश्मीर घाटी में हुई भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे (NH-44) कई जगहों पर लैंडस्लाइड और बर्फ जमा होने के कारण बंद हो गया। साथ ही, कम दृश्यता (low visibility) की वजह से श्रीनगर एयरपोर्ट से उड़ानें भी रद्द कर दी गईं। ऐसे में हजारों सैलानी कटड़ा और श्रीनगर में फंस गए थे। मुसीबत की इस घड़ी में उत्तरी रेलवे ने तत्परता दिखाते हुए दो जोड़ी विशेष आरक्षित ट्रेनें (Special Reserved Trains) चलाने का निर्णय लिया। ये ट्र...